ताजासमाचार

नन्ही मनस्वी ने जन्मदिन पर पेश की मिसाल, मूकप्राणियों की चिंता, प्रेरणा समाजोत्थान समिति के माध्यम से रखवाई पेयजल टंकियां

Neemuch - April 5, 2025, 10:39 pm Technology

आज के जमाने में बच्चे जन्मदिन मनाने के लिए होटल रेस्तरां में पार्टियां देना शान समझते हैं लेकिन ऐसे भी बच्चे हैं जो अपने जन्मदिन को सार्थक कर समाज मे मिसाल पेश कर रहे हैं।

प्रेरणा समाजोत्थान समिति की अनुकरणीय गतिविधियों से प्रेरित हो विकास नगर निवासी मनस्वी पिता अजयसिंह पंवार ने अपने जन्मदिन पर कुछ अलग करने की ठानी। समिति से संपर्क कर अपनी इच्छा जाहिर की। प्रेरणा समाजोत्थान समिति द्वारा मनस्वी के परिवार के सहयोग से पानी की टंकियां खरीदी। फिर मनस्वी को साथ लेकर कारवां चल दिया उन स्थानों पर जहां गर्मी के दिनों में बहुतायत में निरीह पशु आकर बैठते हैं। गौ सेवक पार्थ जोशी के समन्वय से विकास नगर, निरोगधाम हॉस्पिटल, पुराना हाट मैदान, इंदिरा नगर-भगवानपुरा मार्ग, न्यू इंदिरा नगर बालाजी मंदिर सहित लगभग एक दर्जन चिन्हित स्थानों पर पानी की टंकियां रखकर भरवाई गई। समिति प्रमुख डॉ प्रेरणा ठाकरे, डॉ महिपालसिंह चौहान के साथ युवा टीम ने इन चिन्हित स्थानों के आसपास रहने वाले नागरिकों को एकत्रित कर मूक प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए प्रतिदिन टंकियों में पानी भरने के लिए प्रेरित किया। नागरिकों ने सहर्ष जिम्मेदारी ली। इस अभियान में हर्ष खाटरा, अनन्या गुप्ता, कृष्णा मौर्य, आदित्य पाराशर, अक्षत चौरसिया, दिव्यांशु सागर, प्रणव परिहार, कनिका शर्मा, महक पटेल, प्रगति चौधरी, संस्कृति जैन, चंचल सोंप आदि ने परिश्रम किया तथा बच्चों और युवा पीढ़ी को मनस्वी से प्रेरणा लेकर अपने जन्मदिन को ऐसी सार्थक पहल की अपील की।

Related Post