ताजासमाचार

नातरा विवाद में कचरूमल का अपहरण, 24 घंटे में सकुशल बरामद, 4 टीआई के नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिवार में लौटी खुशियाँ

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी July 26, 2025, 6:30 pm Technology

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। नातरा विवाद के चलते शुक्रवार सुबह एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जब कंवर जी का खेड़ा निवासी कचरूमल गुर्जर का मोहनलाल गुर्जर और उसके साथियो द्वारा अपहरण किया गया था । घटना उस समय हुई जब कचरूमल दूध बेचकर सिंगोली से अपने गांव लौट रहा था।

परिजन सुबह से ही उसकी तलाश में भटकते रहे और सिंगोली थाना परिसर में दिनभर डटे रहे और हंगामा चलता रहा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर चार थानों की संयुक्त टीम गठित की गई।

रातभर चला सर्च ऑपरेशन, सोपुरिया गांव से सकुशल बरामद

टीम ने सोपुरिया गांव में दबिश दी और पूरी रात तलाश अभियान चलाया। सूत्रों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कचरूमल को सकुशल बरामद कर सिंगोली थाना पहुंचाया। कचरूमल को देखकर परिजन भावुक हो गए और पुलिस का आभार जताया।

टीआई की संयुक्त टीम ने निभाई अहम भूमिका

एसपी के निर्देश पर रतनगढ़ टीआई वीरेंद्र झा, मनोज जादौन, विजय सगवारिया और सिंगोली थाना प्रभारी बी.एल. भाभर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक रुद्र प्रताप सिंह, रविन्द्र पाटीदार, रामकरण गुर्जर, संदीप जाट सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि अपहरण व मारपीट में लिप्त आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने थाना परिसर में शांति बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए।

समाजजन भी पहुंचे थाने, जताया विश्वास

घटना के बाद समाज के कई लोग थाना पहुंचे और पुलिस की तत्परता की सराहना की। परिजनों ने कहा, "अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो हम अपने परिजन को खो सकते थे।"

Related Post