ताजासमाचार

मोदी जी के नेतृत्‍व में आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प साकार हो रहा है – श्री गुप्‍ता, भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्‍मेलन व दिपावली मिलन समारोह सम्‍पन्‍न

Pradesh Halchal October 24, 2025, 7:17 pm Politics

नीमच। देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में आत्‍म निर्भर भारत, आत्‍म निर्भर समाज का संकल्‍प एवं सपना साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है । भारत दुनिया में शक्तिशाली राष्‍ट्र के रूप में तेजी से आगे बढ रहा है और विकसीत राष्‍ट्र के रूप में दुनिया के नक्‍शे में उबर रहा है ।

उक्‍त आशय के विचार मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्‍ता ने गत 24 अक्‍टूबर को तपोभूमि कार्यालय में आयोजित नीमच विधानसभा स्‍तरीय आत्‍म निर्भर भारत सम्‍मेलन एवं दिवाली मिलन समारोह में व्‍यक्‍त किए सांसद श्री गुप्‍ता ने इस विशाल आयोजन में

विज्ञापन
Advertisement
बडी संख्‍या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी को अपना आशीवार्द प्रदान करने वाले मतदाताओं से आव्‍हान किया कि हम सब अपने अपने घरों में स्‍वेदशी उत्‍पादों का उपयोग करे । हमें अपने आप से घर घर स्‍वदेशी हर घर स्‍वदेशी के संकल्‍प को अपनाना होगा ।

इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने गांव गरीब, किसान की समृद्धि और क्षेत्रिय विकास पर बल दिया। श्री परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे यहां संगठन और संगठन का हित ही सर्वोपरी है । भाजपा की असली ताकत आप सब कार्यकर्ता है और इन्‍हीं के बल पर आज भारतीय

विज्ञापन
Advertisement
जनता पार्टी इस मुकाम पर है । भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने अपने अध्‍यक्षीय उदबोधन में पार्टी जनों से आग्रह किया कि हम सब कार्यकर्ता स्‍वदेशी के संकल्‍प को सिद्धि तक पंहुचाये । इस आयोजन के प्रभारी नीलेश पाटीदार ने अपने स्‍वागत उदबोधन में आत्‍म निर्भर भारत संकल्‍प अभियान के तहत संपन्‍न एवं आगामी प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी और सम्‍मेलन में उपस्थित अतिथियों और कार्यकर्ता बंधुओं बहनों का स्‍वागत अभिनंदन किया ।

मंच पर भाजपा के समस्‍त जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य, मंडल अध्‍यक्षगण उपस्थित थे । इस विशाल आयोजन में लगभग 600 कार्यकर्ता सहभागी बने । कार्यक्रम

विज्ञापन
Advertisement
के प्रांरभ में पार्टी के पितृ पुरूष डा मुखर्जी, प. दीनदयाल उपाध्‍याय, व भारतमाता के तस्‍वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्‍पांजलि अर्पीत की गई । व भाजपा के पिछडा के नवनियुक्‍त प्रदेशाध्‍यक्ष पवन पाटीदार का सम्‍मेलन में स्‍वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री धनसिंह कैथवास और आभार मुखर्जी मंडल अध्‍यक्ष मोहनसिंह राणावत ने किया । प्रेस को जारी विज्ञप्ति भाजपा कार्यालय मंत्री विनोद नागदा द्वारा जारी की गई।

Related Post