ताजासमाचार

किलेश्वर बालाजी मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़, अन्नकूट महाप्रसादी का हुआ आयोजन

Pradesh Halchal November 9, 2025, 8:56 pm Religion

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। विगत 12 वर्षों से पद्मावती महिला मंडल द्वारा श्री किलेश्वर बालाजी मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भगवान बालाजी की आरती के बाद भक्तों के लिए अन्नकूट प्रसादी वितरण की शुरुआत हुई।

नगर सहित आसपास क्षेत्रों से आए भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही।

महिला मंडल की सदस्यों ने बताया कि वे हर वर्ष दीपावली के पश्चात अन्नकूट का आयोजन करती हैं। इस बार की तैयारी लगभग 15 दिनों पूर्व से आरंभ कर दी

विज्ञापन
Advertisement
गई थी। नगरवासियों के सहयोग से आयोजित इस अन्नकूट में लगभग 30 प्रकार की सब्जियों से निर्मित प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने मिलकर सेवा कार्य में भाग लिया। पूरे नगर में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।

Related Post