ताजासमाचार

आशक्ति ही दुख का कारण भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति संभव पंडित गोपी शास्त्री

Reporter सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी December 15, 2025, 5:51 pm Religion


सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी)
ग्राम हरिपुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं भक्त चरित्र कथा के द्वितीय दिवस वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. गोपी शास्त्री जी ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया। शास्त्री जी ने कहा कि कर्म ही व्यक्ति को महान बनाता है और सत्य के मार्ग पर चलने से ही जीवन में सच्चा आनंद और संतुष्टि प्राप्त होती है।

कथा के दौरान उन्होंने राजा परीक्षित को मिले श्राप, मृत्यु के भय तथा उस भय से मुक्ति के प्रसंग का वर्णन किया। शास्त्री जी ने बताया कि शुकदेव जी द्वारा सुनाई गई श्रीमद् भागवत कथा से राजा परीक्षित

विज्ञापन
Advertisement
का मृत्यु संकट समाप्त हुआ। साथ ही शुकदेव जी के जन्म एवं उनके अद्भुत ज्ञान पर भी प्रकाश डाला गया।

कथावाचन में ध्रुव जी की कठोर तपस्या और भगवान से वरदान प्राप्त करने की प्रेरक कथा का विस्तार से वर्णन किया गया। इसके अतिरिक्त कपिल भगवान द्वारा माता देवहूति को दिए गए उपदेशों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि आसक्ति ही दुःख का कारण है , जबकि भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

शास्त्री जी ने कहा कि जो व्यक्ति सत्य की राह पर चलता है, उसके जीवन में स्थायी सुख और शांति आती है, वहीं असत्य का

विज्ञापन
Advertisement
सहारा लेने वाले लोगों को जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

कार्यक्रम में आचार्य निखिल शर्मा एवं नीरज शुक्ला (सिंगोली) द्वारा गणेश अंबिका सहित श्रीमद् भागवत महापुराण का विधिवत पूजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का लाभ लिया।


Related Post