सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी
January 8, 2026, 5:38 pm
Samajik
सिंगोली ।
समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के 15 तथा मेवाड़ प्रांत के 30 प्रतिनिधियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। यह निर्वाचन सिंगोली स्थित शांति सागर सभा भवन में शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी राजेश पटवारी (बिजोलिया) एवं राजेश धनोतिया (सिंगोली) के निर्देशन में संपन्न कराई गई। निर्वाचन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे दिगंबर जैन पारसनाथ तपोदय क्षेत्र, बिजोलिया में मेवाड़ प्रांत की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाएंगे।
मेवाड़ प्रांत के जिन गांवों को निर्वाचन प्रक्रिया
में शामिल किया गया, उनमें रावतभाटा, भैंसरोडगढ़ , बोराव, श्रीपुरा, सिंगोली, धनगांव, थडोद, झांतला, ठुकराई, बिजोलिया, भीलवाड़ा, आरोली, छोटी बिजोलिया, महुआ, मानपुरा, डाबी, लाबाखोह, उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ सहित अन्य गांव शामिल हैं।इन सभी गांवों से संस्था के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के 15 सदस्य एवं मेवाड़ प्रांत के 30 प्रतिनिधि सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल आयोजन पर समाजजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव को लेकर उत्साह जताया।