जीरन नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का सफल एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। खेल महोत्सव की शुरुआत खिलाड़ियों की विशाल रैली से हुई, जिसे विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का समापन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ, जहाँ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही योजनाएँ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है और नई खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है।
महोत्सव के दौरान खो-खो, कबड्डी, सितौलिया एवं रस्साकसी जैसी खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन संकुल अंतर्गत 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विजेता इस प्रकार रहे—
खो-खो में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में पाटीदार हाई स्कूल जीरन विजेता रहा। कबड्डी में बालक वर्ग में सांदीपनी विद्यालय जीरन तथा बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचडोद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में बालक वर्ग में ज्ञानसरोवर विद्यालय जीरन एवं बालिका वर्ग में शासकीय हाई स्कूल चलदू विजेता रहा।
कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, महामंत्री किशन अहिरवार, दिलीपसिंह चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती, कार्यक्रम प्रभारी दिलीप सुथार तथा प्राचार्य बी.एस. चौहान और रघुवीर आमेटा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रतापसिंह पंवार, विनोद कुमार पुनी, वेंकटेश्वर जाट, कन्हैयादास अग्रावत, मुकेश जैन, आशुतोष सिंह चुंडावत, दीपक पाटीदार, आशीष सोनी, नरेंद्र शर्मा, हेमंत पाटीदार, धारासिंह, राजकुमार भट्ट एवं सत्येंद्रसिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन खेल महोत्सव प्रभारी दिलीप सुथार ने किया, स्वागत भाषण प्राचार्य बी.एस. चौहान ने दिया तथा आभार नगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मुकाती ने व्यक्त किया।