ताजासमाचार

हादसों से भरा सरकार उपकार बस का सफर कंटेनर को मारी टक्कर कई यात्री घायल

Reporter सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी December 22, 2025, 10:48 am Accident



सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी)

 भीलवाड़ा इन्दौर चलने वाली सरकार उपकार बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए इन्दौर के सुपर कोरिडोर लवकुश चौराहे के पास एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कंटेनर पलटी खा गया और बस में बैठी सभी यात्री उछल कर आगे आ गिरे और यात्रियों को चोटे।

दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

सरकार उपकार की बसें अनफिट होने के कारण भी आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं।

 परिवहन विभाग और जिला प्रशासन प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे इन बस मालिकों और बसों के खिलाफ कार्यवाही

विज्ञापन
Advertisement
कर आम यात्रियों को राहत प्रदान करे।

बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक भी पूरे नही आ रहे थे बस स्पीड़ में चलने के कारण ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नही कर पाया और सामने से क्रॉस कर रहे कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। बस में यात्रा कर रहे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि दुर्घटना में बस ड्राइवर की सौ प्रतिशत गलती रही। 

रूट पर जाने की बात को लेकर यात्रियों से बहस के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाया तथा कुछ दूर चलने के बाद सामने से क्रॉस

विज्ञापन
Advertisement
कर रहे कंटेनर को बस ने टक्कर मार दी जिससे कंटेनर पलटी खा गया। बस में सवार सभी यात्रियों के चोटे आई है। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियो को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए अनफिट गाड़ियों को रुट पर चलने से रोकने के साथ ही बस मालिकों पर भी कार्यवाही करना चाहिए जिससे कि यात्रियों की जानमाल को बचाया जा सके।

एक माह में दूसरी बार भिड़ी सरकार उपकार बस - 

इंदौर भीलवाड़ा चलने वाली बस से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त है।

विज्ञापन
Advertisement

सवारियों से मनमाना किराया वसूलने और उन्हें नियत स्टैंड पर नहीं छोड़ने से भी यात्री बस संचालक से काफी नाराज हैं और उस पर आए दिन होने वाले हादसों के कारण यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बस संचालक पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

बता दें कि लंबे रूट पर चलने वाली सरकार उपकार की इंदौर भीलवाड़ा बस में सिंगोली क्षेत्र से सैकड़ों विद्यार्थी सफर करते हैं। इस रूट पर एक ही बस चलने के कारण बस मालिक और ड्राइवर कंडक्टर किराए से लेकर नियत स्थान पर उतारने को लेकर मनमानी करते हैं जिसके कारण यात्रियों को अपने नियत

विज्ञापन
Advertisement
स्टैंड पर पहुंचने में डेढ़ से दो गुना तक रुपयों का भुगतान करना पड़ता है।

बताया जा रहा है कि आज हुए हादसे से पूर्व पिछले सप्ताह भी सरकार उपकार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें भी यात्रियों को चोटे आई थी आए दिन के हादसों के कारण इंदौर से भीलवाड़ा सफर करने वाले इस रूट के यात्रियों में भय व्याप्त है। गनीमत रही कि एक माह में दो बार हुए हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई।

Related Post