ताजासमाचार

सिंगोली पुलिस को मिली सफलता ,विद्युत केबल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

Reporter सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी January 17, 2026, 7:57 pm Crime



सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी ))– थाना सिंगोली पुलिस ने विद्युत केबल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई विद्युत केबल भी बरामद की है।


पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक श्री भूरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।


घटना का विवरण

दिनांक 16 जनवरी 2026 को फरियादी पारसमल पिता मोहनलाल धाकड़ (उम्र

विज्ञापन
Advertisement
34 वर्ष, निवासी ग्राम फुसरिया, जिला नीमच) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत पर लगी ट्यूबवेल से बिजली के केबल चोरी हो गए हैं। आसपास के गांवों – झराड ,पटियाल थोंगवा,फुसरिया आदि क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की चोरी की घटनाएं सामने आई थीं।


पुलिस द्वारा प्रकरण क्रमांक 07/2026 धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।


आरोपी गिरफ्तार


पुलिस टीम ने मेहनत और सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया—


1. मुकेश पिता जगदीश शर्मा, निवासी माधुविलास हाल मुकाम तिलस्वा महादेव 

2. राजू उर्फ राहुल पिता मांगीलाल मीणा, निवासी आरोली(राज)

आरोपियों

विज्ञापन
Advertisement
के कब्जे से चोरी किया गया केबल बरामद कर लिया गया है। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका


इस सफलता में थाना प्रभारी श्री भूरालाल भाबर एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्षेत्र में बढ़ रही केबल चोरी की घटनाओं पर इस कार्रवाई से अंकुश लगेगा।

Related Post