मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं SDOP मनासा शाबेरा अंसारी के निर्देशन में थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है।
आज दिनांक 11.12.25 को थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम आमलिया में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से कुल 200 लीटर लहान बरामद कर नष्ट किया गया।
सराहनीय भूमिका -
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरिया एवं पुलिस थाना रामपुरा की टीम ने अवैध शराब पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।