सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी
December 16, 2025, 6:27 pm
Samajik
सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)
समग्र दिगंबर जैन महिला मंडल मेवाड़ प्रांत के तत्वावधान में श्री चंद्र प्रभु भगवान एवं श्री पारसनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक के पावन उपलक्ष्य में आज कछाला गौशाला में सेवा एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर गौशाला में गायों को हरा चारा, गुड़ आदि अर्पित कर जीव दया का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही मंडल की मंत्री द्वारा खेलकूद गतिविधियों के अंतर्गत चेयर रेस का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में समग्र दिगंबर जैन महिला मंडल मेवाड़ प्रांत की अध्यक्ष श्रीमती ममता जी मोहिवाल, मंत्री
श्रीमती अनीशा जी बागड़िया, प्रचार मंत्री श्रीमती संगीता जी ठोला सहित सदस्य श्रीमती मंजू जी बागड़िया, रीना सावला, अंजना साकुनिया, ज्योति साकुनिया, श्रीमती मेघा ठोला, रश्मि मोहिवाल, रतन वालाजी हरसोरा, मैना सेठिया, मेना मोहिवाल, शशि मोहिवाल, रीता मोहिवाल, इशिता ठोला एवं अन्य बहनें उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का समापन भगवान की भक्ति, सेवा एवं आपसी सौहार्द के भाव के साथ किया गया।