संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर सिंगोली में उत्साह अपने चरम पर पहुँच गया है। हिंदू जागरण की भावना से ओतप्रोत नगरवासी पूरे जोश और उमंग के साथ आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बच्चे, युवा, मातृशक्ति—हर वर्ग सम्मेलन को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है।
इसी कड़ी में 22 जनवरी बुधवार सायं 5 बजे नगर में 1000 से अधिक दुपहिया वाहनों की भव्य एवं ऐतिहासिक रैली निकाली गई। यह रैली गोतमालय भवन से प्रारंभ होकर जैन मंदिर, चौधरी मोहल्ला, अहिंसा पथ, अयोध्या बस्ती, माधव विलास, बापू बाजार, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा, नया बस स्टैंड, नई आबादी वार्ड क्रमांक 1 व 2 से होती हुई पुनः गोतमालय भवन पहुंची। रैली के दौरान पूरे नगर में जय श्रीराम और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। केसरिया ध्वजों से सजा नगर पूरी तरह भगवामय नजर आया। रैली में मातृशक्ति की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिन्होंने आगे बढ़कर रैली का नेतृत्व किया और हिंदू एकता का संदेश दिया।
रैली के समापन अवसर पर केसरिया दूध का प्रसाद वितरण किया गया, जिसके साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।