ताजासमाचार

विहिप-बजरंग दल का अभ्यास शौर्य संचलन, बघाना में दिखा अनुशासन व शक्ति प्रदर्शन

Pradesh Halchal December 22, 2025, 9:43 pm Samajik

नीमच।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में बघाना नगर में अभ्यास शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल पंचायत भवन से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गणवेशधारी कार्यकर्ताओं ने बघाना के प्रमुख मार्गों से अनुशासित शौर्य संचलन निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।

शौर्य संचलन के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर हिंदू समाज द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अनुशासन और संगठन शक्ति से निकली इस यात्रा को देखकर संपूर्ण हिंदू समाज में गर्व का भाव देखने को मिला। शौर्य संचलन प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः

विज्ञापन
Advertisement
अग्रवाल पंचायत भवन पहुंचा, जहां यह धर्मसभा में परिवर्तित हो गया।

धर्मसभा का शुभारंभ जिला अर्चक पुरोहित पं. रामअवतार शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। अतिथियों ने श्रीराम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। 

सभा में प्रमुख रूप से विहिप विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला सहसंयोजक विजेश वाल्मीकि, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख कपिल बैरागी, नगर मंत्री नितिन बागड़ी एवं नगर संयोजक पवन जैसवार मंचासीन रहे।

धर्मसभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मण राठौर ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने तथा युवाओं को राष्ट्रभक्ति और सेवा के मार्ग से जोड़ने के

विज्ञापन
Advertisement
उद्देश्य से शौर्य संचलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीमच में 28 दिसंबर को विशाल शौर्य संचलन  निकाला जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता अपेक्षित है।


Related Post