शौर्य संचलन के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर हिंदू समाज द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अनुशासन और संगठन शक्ति से निकली इस यात्रा को देखकर संपूर्ण हिंदू समाज में गर्व का भाव देखने को मिला। शौर्य संचलन प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः
अग्रवाल पंचायत भवन पहुंचा, जहां यह धर्मसभा में परिवर्तित हो गया।धर्मसभा का शुभारंभ जिला अर्चक पुरोहित पं. रामअवतार शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। अतिथियों ने श्रीराम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की।
सभा में प्रमुख रूप से विहिप विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला सहसंयोजक विजेश वाल्मीकि, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख कपिल बैरागी, नगर मंत्री नितिन बागड़ी एवं नगर संयोजक पवन जैसवार मंचासीन रहे।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मण राठौर ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने तथा युवाओं को राष्ट्रभक्ति और सेवा के मार्ग से जोड़ने के
उद्देश्य से शौर्य संचलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीमच में 28 दिसंबर को विशाल शौर्य संचलन निकाला जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता अपेक्षित है।