ताजासमाचार

28 जनवरी को हिंदू सम्मेलन ओर 15 फरवरी महाशिवरात्रि निमंत्रण पत्र का किया विमोचन

Reporter सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी January 7, 2026, 7:56 pm Religion





*सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी )यहां पर दिनांक 28 जनवरी को विशाल हिन्दू सम्मेलन ओर दिनांक 15 फरवरी को महा शिवरात्रि को लेकर हिन्दू समाज में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है। बुधवार सांयकाल हिन्दू सम्मेलन के कार्यालय पर हिन्दू समाज के वरिष्ठ साथियों की उपस्थिति में हिंदू सम्मेलन ओर महा शिवरात्रि के निमंत्रण पत्र का विमोचन जय घोष के साथ किया गया। कार्यक्रम को लेकर नगर में तैयारियां जोरों से चल रही है दोनों ही कार्यक्रम सफल ओर ऐतिहासिक हो इसके लिए युवा टीम दिन रात लगी हुई है। हर रोज घर घर सम्पर्क किया जा रहा है। आज निमंत्रण पत्र

विज्ञापन
Advertisement
का विमोचन भी हो गया अब युवाओं की टोली के साथ महिला मंडल की टीम घर घर पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थिति का आग्रह करेंगे। आज निमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया नगर भाजपा अध्यक्ष लोकेश पटवा गायत्री परिवार के सुनील पालीवाल वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन बाबुलाल शर्मा कार्यक्रम के संयोजक निशांत जोशी चन्द्र प्रकाश सोनी कैलाश सोनी अंकित हरसौरा सोनू सेन संजय गांधी राहुल सोनी विजय टांक पार्षद जीवन बलाई प्रशांत सोनी आंनद टेलर श्रीकांत जोशी राकेश जोशी पप्पू सोनी महेंद्र सिंह ठाकुर लोकेश लक्ष्यकार राहुल टांक
विज्ञापन
Advertisement
राधे रमन सोनी शुभम लक्ष्यकार पिन्टु जोशी राहुल लुहार शिवम् सोनी अंकित भट्ट सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Post