ताजासमाचार

Big Breaking - पति-पत्नी का विवाद पहुंचा थाने, पति ने खाया ज़हर, मौत के बाद पुलिस जांच में जुटी

Pradesh Halchal October 5, 2025, 11:28 am Accident

नीमच महिला थाने के बाहर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पति ने वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक लालू राम उर्फ लालू नायक (35) निवासी ग्राम बादरी, थाना नारायणगढ़ का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार वह अपनी पत्नी के साथ निंबाहेड़ा मेला देखने गया था, लौटते वक्त दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर दंपति महिला थाना नीमच पहुंचे, जहाँ पति ने थाने के बाहर जहरीला

विज्ञापन
Advertisement
पदार्थ खा लिया।

घटना के बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 4 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। रात्रि में शव को पीएम कक्ष में रखवाया गया।

कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Related Post