ताजासमाचार

पत्रकार हितों की 6 सुत्रीय मांगो को लेकर 11 नवंबर को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला मुख्यालय पर प्रभावी रैली निकाल कर देगा ज्ञापन

Pradesh Halchal November 4, 2025, 5:44 pm Samajik

जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने किया सभी पत्रकार साथियों को रैली में शामिल होने का आव्हान 

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) प्रदेश में पत्रकारो के सबसे बड़े ट्रेड यूनियन में रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश में दिनांक 11 नवंबर को दोपहर 3 बजे जिला मुख्यालय पर प्रभावी रैली निकाल कर मुरेना महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकार हितों की 6 सुत्रीय मांगो का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया था परन्तु 6 माह बीत जाने के बाद भी सकारात्मक परिणाम नही मिलने पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपेगा।

विज्ञापन
Advertisement

इसी क्रम में नीमच जिला इकाई में भी जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, रैली प्रभारी संजय शर्मा संभागीय संयुक्त सचिव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष चेन सिंह सोलंकी, महासचिव अविनाश जाजपुरा, सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार साथियों के नेतृत्व में प्रभावी रैली निकाल कर स्मरण पत्र सौंपा जाएगा।

जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि स्मरण पत्र में पत्रकार हितों की जो प्रमुख 6 मांगे हे वो इस प्रकार है पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो, मालवीय नगर भोपाल स्थित पत्रकार भवन की भूमि पुनः पत्रकार भवन के रुप मे मिले संगठन को मिले, श्रृद्धा निधी के नियमों से अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए,सभी जिलों में

विज्ञापन
Advertisement
पत्रकार भवन हेतु निशुल्क भूमि दी जाए,टोल टैक्स नाको पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्डो को मान्यता दी जाए, पत्रकार बीमा योजना उत्तर प्रदेश की तरह निशुल्क लागु हो,ये 6 सुत्रीय मांगो का शीघ्र निराकरण का आश्वासन मुख्यमंत्री ने मुरेना महाअधिवेशन में दिया था परन्तु अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नही आने पर संगठन द्वारा प्रभावी रैली निकाल कर स्मरण पत्र दिया जाएगा।

इसके बाद भी सरकार का ध्यान पत्रकार हितों की मांगो पर नही जाता है तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करने को मजबुर

विज्ञापन
Advertisement
होना पड़ेगा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सदैव पत्रकार हितों को लेकर संघर्षरत रहता है। इसलिए पत्रकार हितों को लेकर चुप नही बैठेगा।

Related Post