सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। झांतला स्थित जानकी विद्या मंदिर परिसर में रविवार को धाकड़ महासभा युवा संघ एवं टीम जीवनदाता के संयुक्त तत्वावधान में नीमच जिले का अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक शिविर में 639 यूनिट रक्त संग्रह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धरणीधर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई। शिविर में युवाओं, पुलिसकर्मियों और गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। रक्तदाताओं की लंबी कतारों ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज में सेवा भावना कितनी गहराई से रची-बसी है।
धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्जुन धाकड़ ने कहा "रक्तदान महादान है। रक्त की दो बूंदें किसी की पूरी जिंदगी बचा सकती हैं। प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान करना चाहिए – यह हमारा नैतिक कर्तव्य है।"
डॉ. धाकड़ ने यह भी बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जनजागरूकता फैलाना और सेवा भावना को सशक्त करना है।
पुलिस थाना सिंगोली के सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह ने भी रक्तदान कर युवाओं को प्रेरणा दी। उन्होंने कहा"आज भी विज्ञान रक्त की आवश्यकता को प्रयोगशाला में तैयार नहीं कर सका है। इसे केवल इंसान ही इंसान को दे सकता है।"
इस अवसर पर एक विशेष दृश्य तब देखने को मिला जब विशाल लसोड़ और उनके पुत्र ने साथ में रक्तदान कर समाज को एक मार्मिक संदेश दिया। शिविर को सफल बनाने में रोटरी ब्लड बैंक नीमच, अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भीलवाड़ा और भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीमों का सक्रिय योगदान रहा।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्रीलाल पटेल, भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि। समारोह की सफलता में विभिन्न समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवकों और जागरूक नागरिकों की सहभागिता भी अत्यंत सराहनीय रही।