सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)
ब्रह्मकुमारीज सिंगोली सेवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सफल समापन उपरांत आज जावद विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा सेवा केंद्र पहुंचे।
सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. सीमा दीदी द्वारा विधायक का पारंपरिक रूप से तिलक, पुष्पगुच्छ, माला एवं राजस्थानी पगड़ी से आत्मीय स्वागत किया गया।
श्री सखलेचा ने अभियान की सफलता पर सभी सेवाभावी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दीं तथा समाज में नशामुक्ति व नैतिक मूल्यों की जागरूकता हेतु भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री अशोक सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री सुरेश बगड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री लोकेश पटवा, एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजकुमार मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाया गया तथा सभी को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद वितरित किया गया।