सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार सोमवार 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। यह अभियान मुरैना महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन की याद दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
नीमच जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने जिलेभर का दौरा किया। उन्होंने रतनगढ़, डीकेन, रामपुरा, कुकड़ेश्वर, मनासा, जीरन, नीमच, जावद, मोरवन, दड़ौली सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर पत्रकार साथियों से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवाए।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 मार्च को मुरैना में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकार हितों को लेकर 6 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया था। इनमें प्रमुख मांगें थीं:
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना
मालवीय नगर, भोपाल स्थित पत्रकार भवन पत्रकारों को लौटाना
श्रद्धा निधि में अधिमान्यता की बाध्यता हटाना
जिला मुख्यालयों पर पत्रकार भवन के लिए भूमि आवंटन
टोल नाकों पर श्रमजीवी पत्रकार संघ कार्ड पर छूट
पत्रकारों के लिए उत्तरप्रदेश की तर्ज पर निःशुल्क बीमा योजना लागू करना
लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद इन मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, जिससे पत्रकारों में असंतोष है। इसी को लेकर यह स्मरण अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के साथ इस अभियान में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश माहेश्वरी, कौशल व्यास, मोइनुद्दीन मंसूरी और अशोक व्यास भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। अभियान को लेकर पत्रकारों में उत्साह देखा गया, और बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड लिखे गए।