ताजासमाचार

पाटीदार धर्मशाला गांव दारू में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि

नीमच - October 31, 2025, 11:00 am Technology

दारू। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गांव दारू स्थित पाटीदार धर्मशाला में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष बाबूलाल पाटीदार ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प और संकल्प शक्ति से देश की रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि आज जरूरत है हम सब उनके बताए मार्ग पर चलें और समाज में एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करें। कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के पश्चात सभी समाजजन वाहन रैली के रूप में नीमच रवाना हुए, जहां सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित मुख्य समारोह में भाग लिया गया।

इस अवसर पर हुकमीचंद पाटीदार, सत्यनारायण , रामलाल , पूरणमल , राजमल, प्रहलाद, विजैश, दाताराम, राहुल, युगल, किशोर, दीपक, महेश जी, पुखराज, आकाश सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Related Post