सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी) नगर परिषद सिंगोली के लिए गुरुवार का दिन सौगातों से भरा रहा। क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से नगर को सामाजिक–धार्मिक आयोजनों के लिए एक आधुनिक व भव्य एयर कंडीशन डोम प्राप्त हुआ, जिसका लोकार्पण आज विधिवत किया गया।
यह डोम विरेन्द्र कुमार सखलेचा सामुदायिक भवन के रूप में विकसित किया गया है तथा इसकी लागत 100 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। यह नीमच–मंदसौर जिले में बनने वाले सभी डोमों में पहला पूर्ण सुविधायुक्त ए.सी. डोम है।
विधायक सखलेचा ने कहा—“जावद क्षेत्र में बन रहे हैं 120 डोम, यह एक रिकॉर्ड” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सखलेचा ने कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक समरसता को बढ़ाने के उद्देश्य से समुदाय आधारित भवनों पर विशेष ध्यान दे रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे जावद विधानसभा क्षेत्र में छोटे-बड़े लगभग 120 सामुदायिक भवन (डोम) निर्माणाधीन हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
कन्या पूजन से हुआ शुभारंभ, अनेक अतिथियों का सम्मान
लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। नगर परिषद द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन भी किया गया।
डोम के साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी सड़कों का भी लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया।
अतिथियों का संबोधन व मांगों पर आश्वासन
समारोह में जिला महामंत्री अशोक सोनी, विक्रम जिला उपाध्यक्ष सतीश व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने डोम जैसी महत्वपूर्ण योजना के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए नगर की कुछ अतिरिक्त आवश्यकताओं का प्रस्ताव भी रखा, जिन पर विधायक सखलेचा ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
“डोम से लाखों रुपये की बचत होगी” — विधायक
सखलेचा ने कहा कि यह सामुदायिक भवन सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बड़ी सौगात है। कम खर्च में आमजन अपनी शादी–समारोह, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आसानी से कर सकेंगे, जिससे लोगों को लाखों रुपये की बचत होगी।
उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी आमजन के सामने रखी और कहा कि सिंगोली क्षेत्र को निरंतर विकास की सौगातें मिलती रहेंगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित
लोकार्पण समारोह में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, जिला महामंत्री अशोक सोनी, विक्रम जिला उपाध्यक्ष सतीश व्यास, जसवंत बंजारा, कचरूमल गुर्जर, सुरेश जैन भाया, मोतीलाल धाकड़, गोपाल धाकड़, लोकेश पटवा, पिंकी सोनी, पारस जैन, ऊंकार धाकड़ सहित नगर परिषद पार्षद, व्यापारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ-पुरुष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राकेश जोशी ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने व्यक्त किया। समारोह के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ही सामूहिक भोजन की व्यवस्था भी की गई।