ताजासमाचार

सिंगोली सांदीपनि विद्यालय के मेधावी छात्रों को मिली ई-स्कूटी और लैपटॉप

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी October 5, 2025, 6:19 pm Technology

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली के मेधावी छात्र-छात्राओं को शासन की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र अक्षय जैन पिता मनोज कुमार जैन को ई-स्कूटी प्रदान की गई। स्कूटी पाकर छात्र और विद्यालय परिवार में अपार हर्ष व्याप्त हुआ।

विद्यालय प्राचार्य किरण जैन ने इस अवसर पर कहा कि “शिक्षा ही विकास का मूल आधार है। सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी एवं लैपटॉप जैसी सुविधाएँ देकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है। यह योजनाएँ छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और शिक्षा के प्रति उनकी लगन को प्रोत्साहित करती हैं।

शिक्षक विनोद कुमार धोबी ने बताया कि गत वर्ष कक्षा 12वीं (गणित संकाय) में छात्र अक्षय जैन ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिसके आधार पर उन्हें शासन द्वारा ₹1 लाख 20 हजार मूल्य की ई-स्कूटी प्रदान की गई।

इसी क्रम में विद्यालय के अन्य मेधावी विद्यार्थियों —

अक्षय जैन (85.6%)

शाकिब खान (83.8%)

केशव बघेरवाल (80.2%)

अर्जुन बलाई (75%)

रोहित चंदेल (75.4%) 

को शासन योजना के तहत 25,000 की लैपटॉप राशि प्रदान की गई।

छात्रों की इस उपलब्धि पर सांदीपनि विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रजापत, शंकरलाल जाट ,हितेश लक्षकार, उमेश कुमार धोबी, विमला शर्मा, सरोज धाकड़, मैना धाकड़ सहित अनेक शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Post