सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) क्षेत्र की वर्षों पुरानी सड़क समस्या अब समाप्ति की ओर है। 292 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नीमच–सिंगोली मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने गंभीरता दिखाई है।
नगर में मुख्य मार्ग से उड़ती धूल–मिट्टी से परेशान आमजन और व्यापारियों की समस्या को विधायक सखलेचा ने प्राथमिकता में लेते हुए ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनता को धूल-मिट्टी से राहत मिलना हमारी पहली प्राथमिकता है, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया और उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। नगर के नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक और नगर परिषद टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क बनने से व्यापार, यातायात और जनजीवन में बड़ा सुधार होगा तथा सिंगोली के विकास को नई दिशा मिलेगी। ओर नगर के व्यापार को भी सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, राकेश जोशी ,नगर परिषद पार्षदगण क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सरपंच सहित नगरवासी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मेहता ने किया।