सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज व आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम प्रभावित शिष्य, अर्हयोग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्यसागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी, आर्यिका श्री उपशममति माताजी ससंघ के सानिध्य में 19 से 21 नवंबर तक तीन दिवसीय पदयात्रा का आयोजन होगा।
यात्रा का शुभारंभ 19 नवंबर प्रातः 7 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सिंगोली से होगा। इसमें गगन विहारी भगवान, नवीन मंदिर जी, व अन्य आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। महिला मंडल व युवावर्ग केसरिया ध्वज लेकर ढोल-ढमाकों के साथ नाचते-गाते चलेंगे, जो यात्रा का प्रमुख आकर्षण रहेगा।
यह पदयात्रा 21 नवंबर को प्रातःकाल तपोदय तीर्थक्षेत्र बिजोलिया पहुंचकर सम्पन्न होगी। झांकियों का निर्माण छिंदवाड़ा और कटनी के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।
उधर, माताजी ससंघ का द्वितीय संयम महोत्सव व भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह 16 नवंबर, रविवार दोपहर 1 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण, सिंगोली में आयोजित होगा। इस अवसर पर आसपास के नगरों और गांवों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।