ताजासमाचार

नन्हे बालक ने निकाली फटाका लाइसेंस व्यापारियों की ‘गोटी’, कल से सजेगा दीपावली बाजार

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी October 17, 2025, 3:47 pm Technology

सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी) दीपावली पर्व की तैयारियों के बीच सिंगोली नगर में खुशी का माहौल छा गया नगर परिषद परिसर पर 37 फटाका लायसेंस धारक  दुकान की गोटी नन्हे बालक कविंद्र राजावत ने निकालकर सभी का भाग्य चमकाया। एसडीएम प्रीति संघवी के दिशा निर्देश पर तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल ओर नायब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना एवं नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया भी नगर  परिषद पहुंचे और फटाखा लायसेंस धारियों की दुकान गोटी  नन्हे बालक से निकलवाकर पारदर्शिता रखी ओर इसमें सभी व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया।

प्रशासन से अनुमति मिलते ही फटाकों का व्यापार शुरू होने की तैयारी तेज़ हो गई है।
 अब स्थानीय व्यापारी मिलकर बाजार को सजाने में जुट गए हैं। कल से नगर का मुख्य बाजार रंग-बिरंगी रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और पटाखों की गूंज से गूंज उठेगा।
 जिससे सभी में उत्साह है। प्रशासन ने सुरक्षा और अग्नि नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश भी जारी किए हैं।

दीपावली की रौनक के साथ सिंगोली बाजार पूरी तरह जगमगाने को तैयार है और इस खुशखबरी का श्रेय जाता है उस नन्हे बालक को, जिसने ‘फटाका लाइसेंस की गोटी निकालकर सबके चेहरों पर मुस्कान ला दी। नायाब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना ने व्यापारियों को कहा कि गोटी द्वारा निकाली गई दुकान में कोई आगे ओर पीछे ना सोचे सभी को व्यापार का अवसर मिलेगा और लक्ष्मी जी की सभी पर कृपा होगी।

इस अवसर पर सिंगोली के सभी फटाखा लायसेंस धारक व्यापारी ओर नगर परिषद लेखापाल कपिल सिंह राजावत, मंगल सोनी, जीवन धारवाल, कँवरलाल प्रजापत सहित अन्य उपस्थित थे

Related Post