सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी)। नरेंद्र मोदी विचार मंच राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में 15 अक्टूबर, बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा सिंगोली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मुकेश कुमार जैन, जिला अध्यक्ष अभिषेक मोहिवाल तथा जिला उपाध्यक्ष इन्द्रेश सोनी के नेतृत्व में सभी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश महामंत्री मुकेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प — “हर छोटे से गांव और प्रत्येक व्यक्ति तक मोदी जी के विचार पहुंचाना” — को साकार करने के लिए संगठन निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि “विश्वास, अपनापन और समर्पण मोदी जी की सबसे बड़ी विशेषता है। संगठन में स्वयं से पहले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना — यह प्रेरणा हमें मोदी जी से मिली है, जो आज विश्वभर में गूंज रही है।”
उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य है — जो भी अपने अंतःकरण में शक्तिशाली, समृद्धशाली और सामर्थ्यवान भारत के पुनर्निर्माण का स्वप्न देखता है, उन सभी महानुभावों व संस्थाओं को एक मंच पर लाना।
सबका साथ, सबका विकास के आदर्श पर चलते हुए संगठन समाज के हर वर्ग का सम्मान करता है, विशेषकर वे अधिकारी और कर्मचारी जो सेवा कार्य में सदैव तत्पर रहते हैं।
संगठन द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, नेत्र रोग निवारण शिविर, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान सहित अनेक सामाजिक एवं सेवा कार्य किए जाते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।