ताजासमाचार

सिंगोली पुलिस की बड़ी सफलता ,3 वर्ष से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी October 27, 2025, 9:16 pm Technology

सिंगोली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डोडाचूरा तस्करी के मामले में 2000 रुपये के इनामी बदमाश जमनालाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था और उस पर विभिन्न थानों में मादक पदार्थों की तस्करी व मारपीट के कई गंभीर प्रकरण दर्ज थे।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी रोहित कुमार राठौर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी बी.एल. भाभर व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 26 अक्टूबर को आरोपी जमनालाल धाकड़(32)वर्ष पिता सोहनलाल धाकड़, निवासी ग्राम महुपुरा पुरण  को गिरफ्तार किया।

आरोपी पर थाना सिंगोली में अपराध क्रमांक 37/2023 धारा 411, 472, 473 भादवि एवं 81/2025 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट सहित कई संगीन प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी के विरुद्ध राजस्थान के थानों में भी मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को  जावद न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे अन्य मामलों में भी खुलासे की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में शामिल थाना प्रभारी बी.एल. भाभर एवं उनकी टीम की सराहना की है, जिन्होंने सक्रियता दिखाते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Post