ताजासमाचार

सिंगोली पुलिस ने 86.04 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की, एक आरोपी गिरफ्तार

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी November 1, 2025, 3:01 pm Technology

सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी) पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी रोहित राठौर (जावद) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों और नशीली वस्तुओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिंगोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाभर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 31 अक्टूबर 2025 की रात्रि को राजस्थान से मध्यप्रदेश लाई जा रही 86.04 लीटर अवैध देशी मदिरा को जप्त किया है।

सूचना के आधार पर सिंगोली पुलिस ने मालादेवी मंदिर के पास कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की। इस दौरान थाने के सामने एक महिंद्रा थार वाहन (क्रमांक RJ08UA4633) आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोमेन्द्र सिंह पिता रघुराज सिंह शक्तावत (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम माल का खेड़ा, तहसील माण्डलगढ़, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 10 पेटी देशी मदिरा (प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर, कुल 480 क्वार्टर, प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 86.04 लीटर और अनुमानित कीमत ₹28,800 आंकी गई है। साथ ही महिंद्रा थार वाहन (RJ08UA4633) जिसकी कीमत लगभग ₹50,000 बताई गई है, को भी जप्त किया गया।

इस संबंध में थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 186/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। आरोपी सोमेन्द्र सिंह शक्तावत से अवैध शराब के स्रोत और गंतव्य के संबंध में पूछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी भुरालाल भाभर एवं उनकी टीम की तत्परता और सतर्कता से यह कार्रवाई संभव हो सकी। पुलिस अधीक्षक ने  उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए टीम को बधाई दी है।

Related Post