ताजासमाचार

गलत इलाज से बिगड़ी बुजुर्ग की हालत, परिजन ने झोलाछाप डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग, पीड़ित परिवार को दी धमकी

नीमच - November 4, 2025, 12:15 pm Technology

नीमच जिले के ग्राम झांतला निवासी अशोक कुमार ने कलेक्टर नीमच को आवेदन देकर अपने पिता शंभूलाल के गलत इलाज का मामला उठाया है। अशोक का आरोप है कि उनके पिता का लगभग 20 वर्षों से झौलाछाप बलवीर सिंह राठौर के यहां अस्थमा का इलाज चल रहा था।

पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों डॉक्टर द्वारा लगाए गए AVIL, BETNESOL, TRAMADOL, LARIGO, DEXONA जैसे इंजेक्शन से पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत खराब होने पर उन्हें उदयपुर के गीतांजली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गलत दवाओं के कारण स्वास्थ्य बिगड़ा है।

अशोक का कहना है कि जब उन्होंने डॉक्टर से इस बारे में बात की तो उसने और उसके परिवार ने धमकी दी और रिश्वत का दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कहा – “अगर तुम दोनों पति-पत्नी यहां से नहीं हटे तो जान से मार दूंगा।” पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से मांग की है कि झोलाछाप डाक्टर बलवीर सिंह राठौर और उनके परिवार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और मरीज गलत इलाज का शिकार न हो।

अशोक कुमार ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से न केवल उनके पिता की हालत गंभीर हो गई बल्कि पूरे परिवार को मानसिक तनाव झेलना पड़ा है। आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ने आवेदन सौंपते हुए दोषी डाक्टर पर कार्रवाई की गई।

Related Post