सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) । नीमच जिले की सिंगोली थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी रोहित राठौर जावद के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी भुरालाल भावर के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 18 जुलाई 2025 की रात्रि को पुलिस की टीम गश्त और नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान नीमच-सिंगोली आम रोड स्थित रुघनाथपुरा फंटा पर एक संदिग्ध ग्रे रंग की मारुति इको कार RJ36 CA 9053 को रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसके पीछे की सीटों के नीचे काले और आसमानी रंग के तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 55 किलो डोडाचूरा छिपा हुआ मिला।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
सांवरा पिता सत्यनारायण गुर्जर (25)
कमलेश पिता चोथू जी गुर्जर (19)
बुधराज पिता सत्यनारायण गुर्जर (27)
मोहन पिता सत्यनारायण गुर्जर (33)
सभी आरोपी ग्राम सथालिया, पोस्ट सतापडिया, थाना मसूदा, जिला ब्यावर (राजस्थान) के निवासी हैं।
तस्करों ने मादक पदार्थ को कार के पीछे सीटों के नीचे कवर के अंदर इस तरह छिपा रखा था कि वह साधारण नजर से दिखाई न दे। लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता से यह खेप पकड़ी गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी डोडाचूरा की तस्करी की बात कबूल कर चुके हैं।