ताजासमाचार

सिंगोली पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सावन सोमवार एवं आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी July 12, 2025, 10:21 pm Technology

सिंगोली पुलिस थाना परिसर में शनिवार को आगामी सावन मास के सोमवारों और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी भूरालाल भाभर ने की, जिसमें नगर प्रशासन, जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। बैठक में भगवान भूतेश्वर नाथ की शाही सवारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। यह सवारी सावन मास के प्रत्येक सोमवार को निकाली जाती है, जो ब्राम्हणी नदी घाट तक जाकर पुनः भूतेश्वर नाथ मंदिर लौटती है। सवारी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, सवारी को निर्धारित मार्ग से ही निकालने तथा ब्राम्हणी घाट पर साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

नगर परिषद को आयोजन पूर्व समुचित सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंध समय रहते करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित सदस्यों ने आयोजन को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए।

बैठक में तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल, जिला महामंत्री विक्रम अशोक सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन 'भाया', उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल, पूर्व सदर जमील मेव, समाजसेवी दिनेश जोशी, फूलकंवर मलिक, पत्रकार महबूब मेव, मुकेश माहेश्वरी, राजेश कोठारी, आजाद नीलगर, अतुल मेहर सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post