ताजासमाचार

धाकड़ युवा संघ का सेवा संकल्प — 27 जुलाई को झांतला में विशाल रक्तदान शिविर टीम जीवनदाता के साथ मिलकर आयोजन, तैयारियाँ जोरों पर

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी July 7, 2025, 6:04 pm Technology

सिंगोली - (मुकेश माहेश्वरी) धाकड़ महासभा युवा संघ एवं टीम जीवनदाता के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27 जुलाई को ग्राम झांतला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस जनसेवी अभियान की तैयारियाँ पूरे उत्साह से की जा रही हैं।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु धाकड़ युवा संघ के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्जुन धाकड़ के निवास पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक कर रक्तवीरों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि शिविर ऐतिहासिक बने और अधिकाधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जा सके।

टीम जीवनदाता, जो अब तक कई आपातकालीन मौकों पर रक्त उपलब्ध कराकर मानवसेवा में मिसाल बन चुकी है, इस आयोजन में अहम भूमिका निभाएगी।

यह आयोजन डॉ. अर्जुन धाकड़ की नियुक्ति के बाद संघ द्वारा किया जा रहा पहला बड़ा सेवा कार्य है, जिसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। संगठन ने क्षेत्रवासियों से शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है।

बैठक के अवसर पर डॉ. मुकेश धाकड़, बाल किशन धाकड़, छीतर धाकड़, रामलाल धाकड़, राधेश्याम धाकड़, सोनू धाकड़, जगदीश धाकड़, सत्तु धाकड़, कैलाश धाकड़, बनवारी धाकड़, शंकर धाकड़, गोपाल धाकड़, लिलाशंकर धाकड़, दिनेश धाकड़, धनराज धाकड़, रतन धाकड़ सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post