ताजासमाचार

रेलवे टीटी की मौत, जिला अस्पताल में लगी भीड़, ड्यूटी से घर लौटते समय बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में हुआ निधन

नीमच - August 19, 2025, 7:24 pm Technology

रेलवे में टीटी के पद पर पदस्थ 44 वर्षीय अमित प्रेमी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक अमित पिता स्व. अशोक प्रेमी निवासी बघाना, नीमच थे।

अमित आज रतलाम से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे, तभी जावरा-मंदसौर के बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। नीमच स्टेशन पर परिजन पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

अमित के निधन की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में परिजन व समाज जन की भीड़ जुट गई। फिलहाल रेलवे पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार की शव यात्रा उनके निजी निवास स्थान बघाना कृष्णा नगर से सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। वही अमित प्रेमी फुटबॉल के खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने फुटबॉल टीम में कई बार नीमच की तरफ से नेतृत्व किया है।

Related Post