ताजासमाचार

अवैध कॉलोनी निर्माण का मामला, दिव्यांग की जमीन पर कब्जा, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, पहले एफआईआर का आदेश तो कचरे की टोकरी में, एक और मामला आया सामने

नीमच - October 4, 2025, 5:59 pm Technology

नीमच के जावद क्षेत्र में सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देशों के बावजूद भूमाफिया सक्रिय है और अवैध कॉलोनियों का खेल चल रहा है। जिसमे अब गरीब और दिव्यांग के साथ धोखधड़ी करते हुए अवैध कॉलोनी काटने की गंभीर शिकायत प्रशासन के पास पहुंची है।   

जावद नगर के निवासी कैलाश पिता गोविंद राम तेली ने अपने आवेदन में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी कृषि भूमि पर बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। पीड़ित का कहना है कि अभिषेक नामक व्यक्ति ने धोखे से उसकी भूमि का विक्रय किया और फिर उसी पर अवैध रूप से सीसी रोड बनाकर प्लॉटिंग कर दी और 20 से 22 लोगों के नाम रजिस्ट्री भी करवा दी गई। 

आवेदन में उल्लेख है कि संबंधित भूमि सर्वे नंबर 1891/3/1/1/1/1/1 रकबा 0.608 हेक्टेयर, ग्राम जावद स्थित है, जो मूलतः कैलाश तेली के नाम पर दर्ज है। आरोप है कि विक्रय के नाम पर कुछ राशि देने के बाद शेष राशि का भुगतान किए बिना भूमि को कब्जे में लेकर अवैध कॉलोनी विकसित कर ली गई।

शिकायतकर्ता दिव्यांग कैलाश तेली ने इस पूरे मामले में उपखंड अधिकारी (राजस्व) और पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी पक्ष दबाव बनाकर उन्हें धमका भी रहा है और शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहा है।

इस मामले में राजस्व विभाग ने संज्ञान लेते हुए 17 सितंबर 2025 को एक सूचना पत्र जारी किया, जिसमें दोनों पक्षों को तलब किया गया है। एसडीएम जावद प्रीति संघवी ने 25 सितंबर को सुनवाई के लिए तारीख तय कर नोटिस भेजा है। वही अवैध कॉलोनी के मामले में प्रशासन द्वारा क्रेता विक्रेता को भी नोटिस जारी किए गए है।  

पीड़ित कैलाश तेली ने मांग की है कि उनकी भूमि पर किए गए अवैध विकास कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी को लेकर हल्का पटवारी ने आज मौका निरीक्षण किया और रिपोर्ट अधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी। 

एफआईआर का आदेश, नहीं हुआ अमल 

जावद में क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के मामले में पूर्व में भी अभिषेक और अन्य कई लोगो के खिलाफ बावल नई में अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत पर एफआईआर के आदेश जारी किए गए लेकिन आज तक उस आदेश पर अमल नहीं हुआ। इन मामलों में प्रशासनिक अधिकारियो की बड़ी लापरवाही देखी गई।  जिसके चलते इन लोगो के हौसले बुलंद हो रहे और अब एक दिव्यांग ने इनके खिलाफ गंभीर शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है। 

इनका कहना -

अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत पर अभिषेक सहित क्रेता विक्रेता को नोटिस जारी किया है। वही पटवारी से पूरी विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है। वही बावल नई एफआईआर आदेश मामले में भी तहसीलदार की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। कुछ लोग छूट गए थे उनसे जवाब माँगा गया है। दोनों ही मामलों में जल्द निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। - प्रीति संघवी, एसडीएम जावद। 

Related Post