ताजासमाचार

Big News - सावन सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज, केंट पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पत्नी की शिकायत पर एफआईआर

नीमच - September 24, 2025, 6:35 pm Technology

नीमच। सावन सरपंच जितेंद्र माली के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर नीमच केंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने न्याय की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से मुलाकात की थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज की।

पत्नी का आरोप है कि पति सरपंच जितेंद्र माली आए दिन प्रताड़ित करता है। पति के अन्य महिला से अवैध संबंध है और विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट तक की गई।

महिला ने यह भी शिकायत की है कि महिला स्कीम ं36 ए में निवास करती है। आरोपी पति बीते कई माह से उसे और बच्चों को छोड़कर सावन गांव में रह रहा है तथा उसके अन्य महिला से अवैध संबंध हैं, जिसके चलते वह लगातार परेशान और प्रताड़ित की जा रही है। मकान की किश्त भी नहीं भरी जा रही है। जिसके चलते बैंक वाले भी परेशान कर रहे। वही पति की घर से बेदखल करने की साज़िश है।

शिकायत पर केंट पुलिस ने सरपंच जितेंद्र माली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2), 296, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

इधर, सरपंच जितेंद्र माली का कहना है कि उनकी पत्नी द्वारा झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी कारण उन्होंने न्यायालय में तलाक का प्रकरण भी दाखिल कर रखा है।

Related Post