ताजासमाचार

नगर परिषद सिंगोली द्वारा दशहरा उत्सव के तहत कवि सम्मेलन संपन्न

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी October 5, 2025, 6:11 pm Technology

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। दशहरा उत्सव के अंतर्गत नगर परिषद सिंगोली द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि एवं मेला समिति अध्यक्ष ने पत्रकारों— प्रदीप जैन, हरीश शर्मा, सुनील नागौरी, निरंजन शर्मा, मुकेश माहेश्वरी, आजाद नीलगर, महेन्द्र सिंह राठौड़ — का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, पार्षद राजेश भंडारी एवं जीवन बलाई सहित मंचासीन अतिथियों का भी अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि दीपक पारीक (भीलवाड़ा), दिनेश देशी घी (शाजापुर), सिद्धार्थ देवल (उदयपुर), सुमित्रा सरल(रतलाम)ओम आदर्शी (बनेड़ा) तथा नगर के युवा कवि गिरिराज गंभीर ने श्रोताओं को अपने श्रृंगार, वीर और हास्य रस से भरपूर काव्यपाठ से मंत्रमुग्ध कर दिया।

जयमल कल्ला राठौड़ प्रसंग पर प्रस्तुत कविताओं ने पूरे पंडाल को भारत माता की जय, जय शिवा सरदार, जय भवानी और जय शिवाजी के नारों से गुंजायमान कर दिया।

कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक सोच, राष्ट्रप्रेम और अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी कारपेंटर ने किया, जबकि कवि सम्मेलन का संचालन दीपक पारीक (भीलवाड़ा) ने किया।

सम्मेलन में सिंगोली सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में कविता प्रेमी उपस्थित रहे। देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन ने दशहरा उत्सव को और भी यादगार बना दिया।

Related Post