सिंगोली वार्ड क्रमांक 2 में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण सप्ताह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, महिलाओं और बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हरी सब्ज़ियों, दाल, दूध और मौसमी फलों के नियमित सेवन पर जोर देते हुए बताया कि पौष्टिक भोजन ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का आधार है।
महिलाओं को घरेलू स्तर पर पोषणयुक्त भोजन बनाने के सरल उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर वार्ड 9 पार्षद राजेश भंडारी ने बच्चों को मोबाइल और कुरकुरे जैसी चीज़ों से दूर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर होगा।
पत्रकार मुकेश माहेश्वरी ने बच्चों को अच्छे संस्कार देने, माता-पिता एवं परिवार की सेवा करने और प्लास्टिक के कम उपयोग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही-गलत की समझ तभी होगी जब उन्हें नियमित मार्गदर्शन मिलेगा।
कार्यक्रम में बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया, जिसका उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
अंत में उपस्थित जनों को “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर रेखा गौड़ सहित सिंगोली सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रहीं।