नीमच। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गत दिनों ईद मीलादुन्नबी के मौके पर आई लव मोहम्मद स.अ.व. के बैनर लगाने को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में आज नीमच में मुस्लिम समाजजनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। शाम 5 बजे मूलचंद मार्ग पर उज्जैन के संभागीय काजी अलहाज हिदायतुल्लाह खान की सरपरस्ती में आई लव मोहम्मद का परचम लहराकर अपने नबी से मोहब्बत का इजहार किया गया।
मुस्लिम समाजजन हाथों में आई लव मोहम्मद स.अ.व. की तख्तियाँ लेकर भारी तादाद में शरीक हुए और लब्बैक या रसूलल्लाह के नारों की सदा लगाकर अपने नबी से मोहब्बत का इजहार किया।
इस मौके पर उज्जैन संभागीय काजी मौलाना अलहाज हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि हम अपने नबी से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। हमारी जान, माल, रिश्ते-नाते सबसे बढ़कर हमारे नबी हैं। हमारा संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें और अपने पैगम्बर से मोहब्बत का इजहार करें।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिस तरीके से आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर कार्यवाही की गई है, वह असंवैधानिक है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 सभी नागरिकों को अपने धर्म का पालन करने और अपने आराध्यों को मानने का हक देता है।
इस मौके पर नसरुल्लाह खाँ मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मोहम्मद रेहान ने पैगम्बर साहब की तारीफ बयान की। इस अवसर पर सभी मस्जिदों के पेश इमाम और भारी तादाद में मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे।