ताजासमाचार

सिटी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, हेलमेट नहीं पहनने से गई व्यक्ति की जान, वाहन ने मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

नीमच - October 4, 2025, 11:06 am Technology

नीमच सिटी थाना क्षेत्र के रेवली-देवली गांव के बाहर नीमच-मनासा मुख्य मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिटी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुनील मेघवाल (35 वर्ष) निवासी कालीकोटड़ी, थाना जीरन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह रात में अपने किसी परिजन की बाइक लेकर जा रहा था, तभी रेवली-देवली के पास दुर्घटना का शिकार हो गया।

मौके की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक काफी दूरी पर जाकर गिरी। हादसे के वक्त सुनील ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी जान चली गई।

रात करीब 11 बजे हादसे की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को टेंपो की मदद से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सुबह मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Post