नीमच। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में दो अलग अलग शवों के पोस्टमार्टम का मामला सामने आया। एक मामला सड़क हादसे का रहा, तो दूसरा युवक की आत्महत्या का। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सिटी थाना क्षेत्र के पिपलिया व्यास गांव में चंद्रशेखर (22) पुत्र रघुनाथ बंजारा ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, बघाना थाना क्षेत्र के इंडस्ट्री एरिया स्थित झांझरवाड़ा और धामनिया के बीच बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के तीन युवक स्वराज फैक्ट्री में कार्यरत थे और धामनिया में रह रहे थे। देर रात तीनों बाइक से जा रहे थे तभी बाइक पोल से टकरा गई और इस दुर्घटना में बाइक चालक अलीम पिता अरनिश 20 वर्ष निवासी लखीमपुरा युपी की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार दो अन्य युवक अजीम और सोहन भी घायल हो गए जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एक्सीडेंट और फांसी दोनों ही मामलों में बघाना और नीमच सिटी पुलिस की टीम सुबह जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर दोनों ही शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। वही पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।