जाट (आज़ाद खान) अंजुमन-ए-इस्लाम कमेटी के तत्वावधान में हर साल की तरह इस वर्ष भी ग्राम जाट में इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में चेहल्लुम (चालीसवाँ) ताजियों का जुलूस निकाला गया। शुक्रवार और शनिवार को दो दिन चले इस आयोजन में अकीदतमंदों ने मातमी धुनों और नातिया कलाम के साथ अपने जज़्बात पेश किए।
पहले दिन शुक्रवार रात 11 बजे अंजुमन बिचलासात से ताजिए का मुकाम उठाया गया, जो बैंड-बाजों व मातमी धुनों के साथ विभिन्न मार्गों से होता हुआ सलामी लेकर अपने मुकाम पर लौटा। शनिवार को दोपहर में ताजिए का मुकाम उठा जिसमें रामपुरा की मशहूर नूर उस्मान बैंड पार्टी ने इमाम हुसैन की शान में असरदार कलाम पेश किए।
जुलूस के दौरान मोहर्रम कमेटी की ओर से जायरीनों को शरबत और चाय वितरित की गई, वहीं अंजुमन कमेटी ने लंगर का इंतज़ाम किया। पूरे आयोजन के दौरान जाट चौकी प्रभारी के.एल. सोलंकी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
समापन पर अंजुमन कमेटी और मोहर्रम कमेटी ने अपने पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया। अंत में पेश-इमाम साहब और मशहूर कव्वाल जाकिर भाई (नूर उस्मान बैंड, रामपुरा) ने सलातो-सलाम के साथ देश में अमन और शांति की दुआ मांगी।
ग्राम जाट का यह आयोजन कोमी एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।