ताजासमाचार

तेजाजी महाराज की धर्म ध्वजा के साथ नगर भ्रमण, तेजा दशमी पर घोड़े पर विराजित प्रतिमा की शोभायात्रा, मंदिर परिसर में लगेगा मेला

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी August 24, 2025, 3:30 pm Technology

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) तेजा दशमी महोत्सव के तहत प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सिंगोली में तेजाजी महाराज मंदिर परिसर से धर्म ध्वजा झण्डी का नगर भ्रमण हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। अमावस्या के अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा में सर्व समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शनिवार शाम 7 बजे तेजाजी मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई। श्रद्धालु भक्ति धुनों पर नाचते-गाते अपने आराध्य लोकदेवता तेजाजी महाराज का गुणगान कर रहे थे। नगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं व नागरिकों ने पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। शोभायात्रा पुनः मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां आरती व प्रसाद वितरण किया गया।

लोकदेवता तेजाजी के सत्य वचन की गाथा

इतिहास में तेजाजी महाराज ऐसे वीर महापुरुष माने जाते हैं, जिन्होंने वचन पालन के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक दे दिया। लाछा गुर्जरी की गायों को बचाते समय घायल होने के बावजूद उन्होंने सांप को दिया वचन निभाया और जीभ पर डसवाकर अपने प्राण त्याग दिए। सत्य, अहिंसा, जीव दया और नारी सम्मान के प्रतीक तेजाजी आज लोकदेवता के रूप में जन-जन में पूजे जाते हैं। तेजा दशमी से पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा, जिसमें मध्यप्रदेश के साथ साथ राजस्थान से भक्त लोग आते हे ओर दर्शन के साथ साथ मेले का आनंद लेते हैं।

Related Post