ताजासमाचार

स्काउड गाइड ने भी मनाया रक्षाबधन

विजय जोशी - September 1, 2023, 9:05 am Technology

शामगढ़: समीपस्थ ग्राम ढाबला गुर्जर के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में स्काउट गाइड दल द्वारा मान सभा की बैठक मे सर्वसम्मति से लिए निर्णय अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार विद्यालय में अर्ध विश्रांति समय में मनाया गया । सभी छात्र स्काउट/गाइड ड्रेस में उपस्थित होकर सभी तिलक लगा कर विधि विधान पूर्वक मंत्रोंच्चारण द्वारा स्काउट भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा।
मंत्रों का उच्चारण अध्यापक राजीव नगर द्वारा किया गया। स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका प्रीति मालवीय एवं अनीता नायक द्वारा छात्राओं को रक्षाबंधन का महत्व बात कर भाइयों को पहले तिलक लगाकर रक्षा सूत्र किस प्रकार बांधने तरिका भी समझाया तथा अपने उद्बोधन में बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर अपने परंपरागत जीवन मूल्यों से उर्जा ग्रहण करते हुए रक्षा करने का भाव एक ऐसा भाव है। जो हमें अपने कर्त्तव्य को निभाने की प्रेरणा तो देता है । इसमें बहन की रक्षा,परिवार की रक्षा, समाज की रक्षा, देश की रक्षा,पर्यावरण की रक्षा और अपनी संस्कृति की रक्षा आदि भाव सम्मिलित हैं।

छात्रों ने सबसे पहले अपने गुरुओं का स्कार्फ द्वारा सम्मान कर रक्षा सूत्र बांधा । उसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने आपस में रक्षा सूत्र बांधकर आरती उतारी गई तथा मिठाई खिलाई गई | पर्व की खुशी में रक्षाबंधन गीत एवं देशभक्ति गीत पर छात्रों ने नृत्य भी किया।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश यादव ने सभी को बधाई और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देकर धन्यवाद दिया। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सुरेश धनोतिया , संतोष फरक्या, सत्यनारायण सोनी, बालूराम सूर्यवंशी, मनोरमा सोनी, संगीता यादव आदि उपस्थित रहे|

स्काउटर जी.एल.भावसार ने सामूहिक संकल्प आइए सब मिलकर एक ऐसा संकल्प लें जिसमें अपनी बहनों की रक्षा, अपने देश की रक्षा, अपनी प्रकृति की रक्षा,अपने सद्गुणों की रक्षा हम कर सकें यह संकल्प दिलवाया। अंत में सभी स्टाफ साथियों से सहयोग से सभी छात्रों को केले एवं मिठाई वितरण की गई ।

Related Post