नीमच में रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए 15 साल बाद हो रहे चुनाव में आज रोमांचक माहौल दिखाई दिया। नामांकन दाखिल करने को लेकर एक दूसरे में होड़ लगी रही। उम्मीदवारों की अंतिम फाइनल सूची रिटेनिंग ऑफिसर द्वारा जारी की गई। जिसमें सभापति पद के लिए 7 उम्मीदवार, उपसभापति के लिए 5 उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार, राज्य प्रतिनिधि पद के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में दिखाई दिए। अंतिम सूची प्रकाशन के बाद मतदान प्रक्रिया 6:30 से शुरू हुई।
सभापति - 7
1. भूपेंद्र गौड़
2. ब्रजेश सक्सेना
3. दिलीप छाजेड़
4. राजेश अजमेरा
5. सत्येंद्र राठौड़
6. सुनील रस्तोगी
7. सुरेश जैन मोडी
उपसभापति - 5
1अविनाश जाजपुर
2. किशोर कार्णिक
3. महेश गर्ग
4. मुकेश पोरवाल
5. विजय जोशी
कोषाध्यक्ष - 7
1 भगत वर्मा
2 कमल किशोर शर्मा
3 माया लालवानी
4 पारस सोनी
5 राधेश्याम
6 शरद बरडिया
7 शौकीन पामेचा
राज्य प्रतिनिधि - 12