सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। नगर के पुराने बस स्टैंड झंडा चौक पर आज अभिजीत मुहूर्त में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार मूर्ति की स्थापना की गई हे। मूर्ति को बजरंग व्यायामशाला से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों व डीजे के साथ शोभायात्रा के रूप में लाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।
मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान की रक्षा हेतु घास की रोटी खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों की गुलामी नहीं। आज हमें भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।