नीमच में यातायात विभाग लगाकर कलेक्टर और एसपी के निर्देशो का पालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहा है। आज भी आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाकर बसों के परमिट, फिटनेस और अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कई बस ऑपरेटर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।
चेकिंग के दौरान रॉयल बस और महाशक्ति ट्रेवल्स के खिलाफ परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर 10 - 10 हजार के चालान बनाए गए। वहीं, कोठारी बस, मीनाक्षी बस और एकता बस के ड्राइवर वर्दी के बिना संचालन करते मिले, जिन पर चालानी कार्रवाई की गई।
इसके अलावा अमर गुर्जर बस बिना बीमा, फिटनेस और परमिट के पाई गई, जिसे जब्त कर RTO कार्यालय में खड़ा करवाया गया।
यातायात टीआई अमित सारस्वत ने स्पष्ट किया है कि यात्री सुरक्षा और नियम पालन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।