ताजासमाचार

इंदौर से बजरंगीयो ने सैकड़ों की संख्या में निकाली लव जिहाद और नशा मुक्त कावड़ यात्रा, उज्जैन महाकाल बाबा की शरण में लगाएंगे अपनी अर्जी 

DINESH ACHARYA July 30, 2023, 11:24 am Technology

इंदौर में बड़ते लव जिहाद, गोवंश हत्या ओर नाइट कल्चर की आड़ में हिंदू युवा एवम युवतीयो को बड़ी होटल व पब और मोहल्ले बस्तियों में खुलेआम पाउडर ड्रग्स एमडी जैसा जहरीला नशा परोसा जा रहा है और उसी नशे की लत में बेगुनाह लोगों की लगातार हत्या हो रही है आज की तारीख में इंदौर के हर कोने कोने में जिहादी मानसिकता के लोग खुले आम हिन्दू बस्तियों में नशा परोस रहे है और उसे रोकने में कही ना कही हमारा इंदौर का शासन प्रशासन नाकाम साबित होते हुवे दिख रहा है।  

जहा आज बजरंगीयो ने पंचमूर्ति नगर हनुमान मंदिर से बनो बजरंगी बोल बम कावड़ यात्रा के बैनर तले आज यह कावड़ यात्रा निकाली गई। जहा इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष के साथ हिंदू युवा भी शामिल हुवे, वही इस कावड़ का समाज के बंधुओं ने जगह जगह मंच लगाकर पुष्प मालाओं से स्वागत भी किया। 

बजरंग दल के प्रांत अखाड़ा प्रमुख तन्नू शर्मा और यात्रा संयोजक उमेश राठौड़ ने बताया कि पिछले 9 वर्षो से हम कोई भी एक लक्ष्य लेकर कावड़ यात्रा निकालते है, इस वर्ष कावड़ यात्रा निकालने का मुख्य लक्ष्य यही की इंदौर से बजरंगी कावड़ के रूप में उज्जैन महाकाल बाबा की शरण में अपनी अर्जी लगाएंगे और इंदौर से लव जिहाद और नशा जिहाद पूर्ण रूप से मुक्त किया जाए, क्योंकि अब बजरंगियों को किसी पर भी भरोसा नही रहा, अब उनकी मांग शायद बाबा महाकाल सुन ले और इंदौर के शासन प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करे और प्रशासन स्वयं खुद नशा मुक्त अभियान चलाकर इंदौर में नशा बेचने वाले व्यापारी और नाइट कल्चर की आड़ में होटल पब पर अपना सख्त अभियान चलाए, नशा बेचने वाले व्यापारियों को सलाखों के पीछे डाल दे इसी मांग लेकर बजरंगी आज कावड़ लेकर इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुए। 

कावड़ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री नन्ददास दंडोतिया , मातृशक्ति की प्रांत सयोंजिका आरती दीदी जायसवाल , पिंकी दीदी खंडेलवाल , दुर्गा वाहिनी की जिला सह सयोजिका प्रज्ञा दीदी शर्मा , विभाग मंत्री राजेश बिंजवे , हिंद रक्षक के राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ के साथ अन्य कही संघ , विहिप , बजरंग दल भाजपा और अन्य संगठन समाज के पदाधिकारी इस कावड़ यात्रा में उपस्थित रहे। 

जहा मंच से प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने यात्रा में आए समस्त धर्म प्रेमी जनता के साथ कावड़ में पधारे हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि हर हिंदू युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए उड़ते पंजाब की तरह कही हमारा इंदौर उड़ता इंदौर नही बन जाए, इसलिए हर हिंदू युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और जो भी हमारे नगर मोहल्ला और बस्तियों में नशे का व्यापार करता हो सभी संगठित होकर जागृत होने की आवश्यकता है। जहा भी किसी प्रकार का नशा बिकता हुआ दिखे उसे तुरंत बंद करवाना चाहिए, आज के हर हिंदू युवाओं को टोली बनाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी के आचरण को अपने जीवन में उतारना चाहिए।  

Related Post