ताजासमाचार

ट्रेनर चिकित्सक की लापरवाही से बुजुर्ग दंपति और मासूम घायल, मीडिया कर्मी से भी अभद्रता, ओपीडी में उपचार की जगह घायल पर दबाव बनाकर सेटलमेंट

नीमच - August 10, 2025, 9:22 pm Technology

नीमच जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे मेडिकल कॉलेज के एक ट्रेनर चिकित्सक की लापरवाही रविवार दोपहर एक बड़े हादसे का कारण बन गई। कैंट थाना क्षेत्र के एलआईसी रोड पर घर लौटते समय तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए उन्होंने बुजुर्ग दंपति की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दंपति और उनके 6 वर्षीय पौत्र घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, द्वारकापुरी निवासी 63 वर्षीय जगदीश महावर, पत्नी मंजू महावर (55) और पौत्र वैदिक महावर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रेनर चिकित्सक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैदिक के चेहरे व हाथ में, मंजू महावर के हाथ व चेहरे पर चोट आई, जबकि जगदीश महावर का पैर फ्रैक्चर हो गया। गंभीर हालत में उन्हें पहले जिला अस्पताल और बाद में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

इधर, हादसे की कवरेज करने पहुंचे एक स्थानीय मीडिया कर्मी महेंद्र उपाध्याय के साथ भी विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर पहुंचे एक अन्य ट्रेनर चिकित्सक ने मीडिया कर्मी से बदतमीजी की, उनका मोबाइल छीन लिया और उसमें मौजूद फोटो व वीडियो डिलीट कर दिए।

सूचना पर टीआई पुष्पा चौहान के नेतृत्व में कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पीड़ित मीडिया कर्मी ने इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आदित्य बैराड़ को भी शिकायत दी, जिस पर उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अस्पताल में सेवा दे रहे चिकित्सकों का आचरण मरीजों और आमजन के प्रति विनम्र होना चाहिए, ताकि अस्पताल का माहौल सुरक्षित और सहज बना रहे।

Related Post