नीमच सिटी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की मारुति एसएक्स 4 कार से 45 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो मादक पदार्थ भरकर मनासा से नीमच होकर राजस्थान ले जा रहे थे।
उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौड़ को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि कन्हैयालाल सालवी निवासी दौलतपुरा एवं गोपाल रावल निवासी कानका एक बिना नंबर की एसएक्स 4 कार में भारी मात्रा में डोडा चूरा लेकर राजस्थान की ओर जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पंचों एवं पुलिस बल के साथ मनासा रोड पर जवासा पुलिस सहायता केंद्र के पास नाकाबंदी की गई।
करीब 45 मिनट की सतर्क निगरानी के बाद संदेहास्पद वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें वाहन की डिक्की और पिछली सीट से कुल तीन कट्टे मिले। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौलने पर इन कट्टों में कुल 45 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया।
आरोपियों से मौके पर ही मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई, दोनों ने उक्त सामग्री को डोडाचूरा होना स्वीकार किया। आरोपियों की सहमति पर थाना प्रभारी ने वाहन तथा दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली, जिसमें अवैध मादक पदार्थ के अलावा कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और मारुति एसएक्स 4 कार सहित डोडा चूरा को जब्त कर लिया गया है। पूरी कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई तथा नियमानुसार एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। वही जवासा पुलिस द्वारा मीडिया को इस कार्यवाही के सम्बन्ध में कोई जानकारी उपलब्ध तक नहीं करवाई गई। और चौकी प्रभारी फ़ोन तक उठाने को तैयार नहीं। खेर अब देखना यह है अवैध डोडाचूरा लाने ले जाने वाले मुख्य तस्करो को सिटी थाना क्षेत्र की जवासा पुलिस गिरफ्तार करती है या सिर्फ यही तकपुलिस की सफलता सिमित होगी।