ताजासमाचार

सिंगोली में नशामुक्ति अभियान की शुरुआत, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की पहल

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी July 13, 2025, 7:11 pm Technology

सिंगोली नगर में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा 14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक विशेष नशा मुक्ति जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान रावतभाटा सेवा केंद्र प्रभारी बीके अंकिता दीदी के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

अभियान की शुरुआत रावतभाटा परिसर एवं आसपास के विद्यालयों से की गई, जहाँ विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को नशे की लत के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के अंतर्गत एक विशेष "नशा मुक्ति रथ" भी चलाया जा रहा है, जो जन-जन को संदेश दे रहा है — "नशा नहीं, जीवन में आशा हो"। अब यह रथ सिंगोली नगर में पहुंच चुका है, जहाँ यह नगर के स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों एवं समुदायों में जाकर नशामुक्ति का संदेश फैलाएगा।

इस अभियान का भव्य शुभारंभ समारोह आज 14 जुलाई को शाम 7 बजे, पद्मावती सामुदायिक भवन, कोटा रोड, सिंगोली में आयोजित किया जाएगा। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का यह प्रयास नशामुक्त भारत के निर्माण तथा मूल्य आधारित समाज की स्थापना की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Related Post